रांची, मई 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास 9 से 20 मई तक दक्षिण कोरिया और जापान का दौरा करेंगे। इस बीच कोरिया में हांकुक और बुसान विश्वविद्यालय के साथ हुए एमओयू को फिर से आगे बढ़ाया जाएगा। तीन नए विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू के लिए अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। प्रो दास विशेष व्याख्यान भी देंगे। कुलपति बोले, एमओयू से विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानक की शिक्षा अनुसार कार्यक्रम बनाए जाएंगे। दक्षिण कोरिया के हांकुक विवि के साथ अगले 5 साल के लिए एमओयू को बढ़ाने पर हस्ताक्षर भी होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...