रांची, सितम्बर 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। कोलकता के हीरालाल मजूमदार महिला कॉलेज में बंगाल इंस्टीट्यूट ऑफ पॉलिटिकल स्टडीज द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सीयूजे की छात्रा बिन्नी कुमारी को सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र के लिए पुरस्कृत किया गया। भारत और एफआईपीआईसी का हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग: अवसर, चुनौतियां व सामरिक मार्ग के लिए उन्हें यह पुरस्कार मिला। कार्यक्रम में सीयूजे से डॉ विभूति भूषण विश्वास के नेतृत्व में शामिल हुए शोधार्थियों ने घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय राजनीति के कई विषयों पर शोधपत्र पेश किया। प्रतिनिधिमंडल में अविनाश कुमार, पूजा कुमारी, डॉली कुमारी, सोलिका रानी, अभिषेक कुमार, ऋषि मरांडी व दौलत कुमार राय भी थे। सीयूजे के अंतरराष्ट्रीय संबंध विभाग के अध्यक्ष डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने शोधार्थियों की प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्ता...