रांची, फरवरी 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) का तृतीय दीक्षांत समारोह चेड़ी-मनातू स्थित स्थायी परिसर के सभागार में बुधवार को आयोजित किया गया है। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु उपस्थित रहेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास के नेतृत्व में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है। साथ ही, सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है। सुरक्षा को लेकर मंगलवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक चेड़ी-मनातू परिसर में हुई। इसमें सुरक्षाकर्मियों को सुरक्षा संबंधी सभी जानकारी दी गई। हर स्तर पर हुई है तैयारी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर विश्वविद्यालय में आंतरिक स्तर पर ही नहीं, बल्कि बाह्य स्तर पर भी तैयारी की गई है। मनातू परिसर में सड़कों का निर...