मेरठ, फरवरी 20 -- मेरठ/भावनपुर। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा बुधवार दोपहर भावनपुर थाने पर निरीक्षण के लिए पहुंच गए, लेकिन इंस्पेक्टर सीयूजी नंबर बंद करके नदारद थे। इसके बाद एसएसपी के आने की सूचना इंस्पेक्टर को उनके निजी मोबाइल नंबर पर दी गई, जिसके बाद इंस्पेक्टर किसी तरह से थाने पहुंचे। इस दौरान एसएसपी ने थाने में अव्यवस्थाओं को लेकर पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई। वहीं, लापरवाही बरतने को लेकर नाराजगी जताई और कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान गढ़ रोड पर व्यापारी पर हुए हमले को लेकर व्यापारियों ने थाने पर हंगामा कर दिया। एसएसपी ने व्यापारियों की बात सुनी और कार्रवाई का निर्देश दिया। भावनपुर थाने पर बुधवार दोपहर 11.55 बजे एसएसपी डॉ. विपिन ताडा निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। थाने पर पहुंचकर एसएसपी ने इंस्पेक्टर भावनपुर कुलदीप सिंह के बारे में पूछा तो प...