मुरादाबाद, दिसम्बर 25 -- मंडल में कई अधिकारी सरकारी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं करते हैं। कई जगह से इस तरह की शिकायतें मिली हैं। इस पर मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंहन ने कड़ी फटकार लगाई है। मंडलायुक्त ने कहा कि सीयूजी नंबर रिसीव नहीं करने की शिकायतें बहुत मिल रही हैं। इसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों की सबसे ज्यादा शिकायतें हैं। उन्होंने कहा कि सुधार करें वर्ना कार्रवाई होगी। मुरादाबाद समेत, बिजनौर, संभल, रामपुर औरअमरोहा के अफसरों से कहा कि इस मामले में गंभीरता दिखाएं। जिस भी विभाग के अधिकारी की शिकायत मिली तो उसके विरुद्ध नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा। कमिश्नर ने कहा कि सीयूजी नंबर हर किसी को रिसीव करना जरूरी है। नहीं कर पा रहे तो बाद में कॉल बैक करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...