गया, फरवरी 14 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) का वाणिज्य व व्यवसाय अध्ययन विभाग विभिन्न शैक्षणिक विषयों में युवा शोधार्थियों को शोध प्रथाओं और पद्धतियों की गहन समझ प्रदान करने के लिए अवसर प्रदान कर रहा है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में 10 दिवसीय शोध पद्धति कार्यशाला आयोजित करने जा रहा है जिसके लिए पंजीकरण शुरू हो गया है। सीयूएसबी के पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि दस दिवसीय कार्यशाला 24 मार्च से 02 अप्रैल, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का नेतृत्व कोर्स डायरेक्टर के रूप में वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन विभाग के सह प्राध्यापक डॉ. राजनारायणन और सह-कोर्स डायरेक्टर के रूप में सहायक प्राध्यापक डॉ. प्रदीप राम करेंगे। कार्यशाला के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2025 है और आवेदन की हार्ड कॉपी 05...