गया, फरवरी 17 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के मिल्खा सिंह खेल परिसर में गर्ल्स क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया है। सीयूएसबी के असिस्टेंट डायरेक्टर फिजिकल एजुकेशन डॉ जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई। गर्ल्स क्रिकेट लीग के पहले दिन दो मुकाबले खेले गये। पहला मैच स्कूल ऑफ एजुकेशन और स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर जबकि दूसरा स्कूल ऑफ ह्यूमन साइंस और स्कूल ऑफ फिजिकल एंड केमिकल साइंस के बीच हुआ। पहले मैच में स्कूल ऑफ एजुकेशन ने स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर को 58 रनों से हराया। इस मैच में निधि शर्मा ने नाबाद 91 रन बन बनाए और उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। जबकि ऋषिका नाबाद 40 ने भी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे मैच में स्कूल ऑफ फिज...