गया, मई 2 -- फोटो- सीयूएसबी में पत्रिका न्यायम का विमोचन करते वीसी। टिकारी, निज संवाददाता दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लीगल एड क्लिनिक ने न्यायम नामक कानूनी जागरूकता पत्रिका का दूसरा संस्करण जारी किया। अपने संदेश में सीयूएसबी के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने संपादकीय टीम को बधाई देते हुए पत्रिका को कानूनी सशक्तिकरण के एक प्रकाश स्तंभ और अनुच्छेद 39ए के अधिदेश का प्रतिबिंब बताया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि विमोचन कार्यक्रम में स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस के विभागाध्यक्ष और डीन प्रो. अशोक कुमार ने कहा कि इस तरह के अकादमिक उपक्रम कानूनी शिक्षा को कक्षा से आगे बढ़ाते हैं। छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का पता लगाने के लिए तैयार करते हैं। प्रो. संजय प्रकाश श्रीवास्तव ने पत्रिका को कानूनी ज्ञान और सामाजिक...