गया, अगस्त 5 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के प्रो. रिजवानुल हक (डीन, स्कूल ऑफ अर्थ, बायोलॉजिकल एंड एनवायर्नमेंटल साइंसेज) तथा विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. जावेद अहसन ने तेइक्यो विश्वविद्यालय, टोक्यो, जापान का भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य अनुसंधान सहयोग और समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप देना था, जिसका उद्देश्य सीयूएसबी के अंतर्राष्ट्रीयकरण और वैश्वीकरण को बढ़ावा देना था। सीयूएसबी के पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि प्रो. रिजवान को इन विट्रो और इन विवो मॉडलों का उपयोग करते हुए इम्यूनोलॉजी, कैंसर जीव विज्ञान, स्टेम सेल जीव विज्ञान के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है। जबकि डॉ. जावेद एक न्यूरोसाइंटिस्ट हैं जो फल मक्खी ड्रोसोफिला को एक मॉडल प्रणाली के रूप में उपयोग करते हुए न्यूरोट...