गया, दिसम्बर 26 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के राजनीतिक अध्ययन विभाग से राजनीति विज्ञान व अंतर्राष्ट्रीय संबंध विषय में एमए के छात्र ज्ञान कृष्ण ने भारतीय संसद में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए सेंट्रल हॉल में भाषण दिया। यह कार्यक्रम भारत सरकार की युवा-उन्मुख पहल 'नो योर लीडर' के अंतर्गत लोकसभा सचिवालय के संसदीय अनुसंधान एवं लोकतंत्र प्रशिक्षण संस्थान (पीआरआईडीई) द्वारा आयोजित किया गया। संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में यह स्मृति कार्यक्रम बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया गया था। पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि ज्ञान बिहार राज्य से एकमात्र युवा थे जिन्हें अपने विचार व्यक्त करने के लिए यह ...