गया, नवम्बर 12 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के समाजशास्त्र अध्ययन विभाग ने गयाजी के सीआरपीएफ बटालियन परिसर में स्थित संप्रेक्षण गृह में प्रथम सेमेस्टर के एमएसडब्ल्यू छात्रों के लिए एक अवलोकन क्षेत्रीय भ्रमण का आयोजन किया। छात्रों ने विभाग के अध्यक्ष प्रो. एम विजय कुमार शर्मा, प्रो. अनिल कुमार सिंह झा, प्रो. समापिका महापात्रा और एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरेश नारायण पांडे के साथ संप्रेक्षण गृह का भ्रमण किया। छात्रों की टीम ने सबसे पहले बाल संरक्षण अधिकारी और अधीक्षक, गया जिले के अतिरिक्त प्रभार में कार्यरत नितेश कुमार से हुई। उन्होंने संप्रेक्षण गृह के बारे में विस्तार से बताया कि इसमें 6 वार्ड हैं। चार वार्ड संख्या 1-4 छोटे और गंभीर अपराधों के लिए और 5-6 जघन्य अपराधों के लिए आवंटित हैं। यह गृह किशोर न्याय बोर्ड के अधीन का...