गया, सितम्बर 16 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के वाणिज्य एवं व्यवसाय अध्ययन विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रचना विश्वकर्मा को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली द्वारा चार वर्षीय प्रोजेक्ट पर अनुसंधान करने के लिए 1.20 करोड़ रुपये का अनुदान प्राप्त हुआ है। डॉ. विश्वकर्मा के साथ सम्मिलित छः सदस्यीय प्रोजेक्ट टीम के शोध का विषय ''ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के दौरान भारतीय श्रम प्रवास का सांस्कृतिक इतिहास'' विषय है। यह एक कोलैबोरेटिव रिसर्च प्रोजेक्ट है। डॉ. रचना विश्वकर्मा ने बताया कि संबंधित शोध प्रस्ताव की संकल्पना प्रोजेक्ट टीम द्वारा प्रधानमंत्री की उन देशों की ऐतिहासिक यात्रा के आलोक में की गई थी, जहां-जहां ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान भारतीय ''गिरमिटिया'' श्रमिकों का प्रवासन हुआ था और अब उ...