गया, सितम्बर 1 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के बीए एलएलबी (ऑनर्स) सातवें सेमेस्टर के छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन देते हुए आईसीएफएआई विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश की ओर से आयोजित प्रथम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता, 2025 में सर्वश्रेष्ठ मेमोरियल ड्राफ्टिंग का खिताब अपने नाम किया। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी की टीम ने प्रो. अशोक कुमार, हेड एवं डीन, विधि एवं शासन प्रणाली पीठ (एसएलजी) के नेतृत्व में इस राष्ट्रस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया। मूट कोर्ट सोसायटी के समन्वयक मणि प्रताप ने बताया कि यह प्रतियोगिता वैवाहिक बलात्कार की संवैधानिकता विषय पर आधारित थी। सीयूएसबी की टीम में समता कुमारी, रश्मि पटेल और शिवांग कुमार (सातवें सेमेस्टर) शामिल थे, जिन्होंने अपनी शोध, तर्कशक्ति और प्रस्तुति क्षमता से सभ...