गया, मई 9 -- पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे सैनिक संघर्ष और भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर के प्रति दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) परिवार ने अपना समर्थन जताते हुए देशभक्ति के नारे लगाए। प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में आयोजित विशेष कार्यक्रम सीयूएसबी परिवार ने पाकिस्तान के खिलाफ चल रहे सैन्य अभियान एवं भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाने के लिए समर्थन में नारे लगाए गए। कुलपति ने अपने सम्बोधन कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य भारतीय सेना के शौर्य तथा मनोबल को आगे बढ़ाना है। पहलगाम में पिछले महीने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान में छुपे आतकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर अभियान शुरू किया गया जिसका हम समर्थन करते हैं। सीयूएसबी परिवार का हर शिक्षक, हर छात्र और हर क...