गया, सितम्बर 5 -- देश के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में 'गुरुवंदन दिवस के रूप में मनाया गया। विभिन्न विभागों के छात्र-छात्राओं ने अपने शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. केएन सिंह ने विभागों के शिक्षकों को बधाई दी। मीडिया विभाग में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में प्रो. अतिश पराशर ने कहा कि शिक्षक के हाथ में सृजन और विनाश दोनों होता है, शिक्षक वो द्वीप होते हैं जो स्वयं जलकर समाज को राह दिखाते हैं। प्रो. पराशर ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक का सच्चा सम्मान तभी है जब विद्यार्थी उनके मार्गदर्शन से समाज में सकारात्मक योगदान दें। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने कहा कि मीडिया के विद्यार्थियों की...