गया, नवम्बर 8 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के अंतर्गत कार्यरत युवा संसद और डिबेटिंग सोसाइटी (वाईपीडीएस) ने डिबेटिंग प्रीमियर लीग (डीपीएल) 6.0 का आयोजन किया। एएनएमसीएच गया के अधीक्षक डॉ. के.के. सिन्हा ने संवाद और बहस की संस्कृति को पोषित करने में विश्वविद्यालय की पहल की सराहना की। उन्होंने रेखांकित किया कि ऐसे मंच न केवल संचार कौशल को निखारते हैं बल्कि भविष्य के पेशेवरों के लिए आवश्यक लोकतांत्रिक स्वभाव विकसित करने में भी मदद करते हैं। एसएलजी के प्रमुख और डीन प्रो. अशोक कुमार, वाईपीडीएस की संकाय समन्वयक डॉ. पल्लवी सिंह और जिला अभियोजन अधिकारी कुमार विश्वरंजन ने अपनी बातें रखी। तीन दिनों के दौरान, डीपीएल 6.0 में विचारोत्तेजक बहसों के कई दौर आयोजित किए गए, जहां प्रतिभागियों ने असाधार...