गया, जुलाई 14 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में मंगलवार को दो वर्षीय एकीकृत बी.लिब.आई.एससी और एम.लिब.आई.एससी पाठ्यक्रम में दाखिला को लेकर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्रवेश परीक्षा में करीब 85 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रवेश परीक्षा सीयूएसबी की राजर्षि जनक केंद्रीय पुस्तकालय में आयोजित होगी। प्रवेश परीक्षा की अवधि तीन घंटें की होगी। सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक होने वाली प्रवेश परीक्षा में को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सौ अंकों वाली प्रवेश परीक्षा में वस्तुनिष्ठ/बहुविकल्पीय प्रश्न की संख्या तीस और वर्णनात्मक (सामान्य जागरूकता) वाली प्रश्नों की संख्या चार होगी। परीक्षा में उपस्थित हाेने वाले अभ्यर्थी को अपने साथ प्रवेश परीक्षा के लिए भरे गए आवेदन पत्र के प्रिंटआउट की एक प्रति तथा एक वैध पहचान पत्र लाना अन...