गया, अक्टूबर 31 -- भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती को दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में विशेष तौर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कुलसचिव प्रो. नरेंद्र कुमार राणा में नेतृत्व में समारोह स्थल पर मौजूद सीयूएसबी परिवार के सदस्यों ने ''एक भारत, आत्मनिर्भर भारत'' के स्लोगन के साथ राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई। कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने मौजूद शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष सरदार वल्लभभाई पटेल के मिशन और उनकी दूरगामी राष्ट्रीय एकता और अखंडता की सोच को साझा किया। भौतिकी विभाग के प्रो. बुधेंद्र कुमार सिंह, एनएसएस की संयोजक प्रो. उषा तिवारी, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पारिजात प्रधान, डॉ. जितेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. राहुल सिंह, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम, डॉ. सुजीत कुमार, ड...