गया, मई 11 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के लैब टू लैंड कार्यक्रम के तहत भूविज्ञान विभाग के भूविज्ञानियों की एक टीम ने निरंजना नदी बेसिन (फल्गु नदी) में इसके पुनरुद्धार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए एक फील्ड सर्वे किया। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह की पहल 'कैंपस फॉर कम्युनिटी के तहत निरंजना नदी पुनर्भरण मिशन के संयोजक संजय सज्जन के सहयोग से फील्डवर्क आयोजित किया गया। भूविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण और क्षेत्र डेटा संग्रह का प्राथमिक लक्ष्य नदी की गतिशीलता का अध्ययन करना और बेसिन के प्रवाह और भूजल आंदोलन को प्रभावित करने वाले भूवैज्ञानिक और जल विज्ञान संबंधी कारकों का मूल्यांकन करना था। निरीक्षण के दौरान, जल विज्ञानियों ने बेसिन में चट्टान और मिट्टी के नमूने एकत्र किए और भूजल ...