गया, अगस्त 12 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रकोष्ठ और छात्र कल्याण अधिष्ठाता (डीएसडब्ल्यू) के कार्यालय की ओर से ''हर घर तिरंगा अभियान'' 2025 के अंतर्गत पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम ने बताया कि ''हमारा तिरंगा:संघर्ष से गौरव तक'' विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र - छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए एक से बढ़कर एक पोस्टर बनाए जो न केवल उनकी मेधावी सोच को दर्शाता है बल्कि विश्वविद्यालय में सकारात्मक और सृजनात्मक माहौल को भी चित्रा...