गया, सितम्बर 28 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के पॉजिटिव इमेज बिल्डिंग में अथक योगदान के लिए, पीआरओ मो. मुदस्सीर आलम को पब्लिक रिलेशन्स काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा चाणक्य जूरी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। गोवा में आयोजित 19वें पीआरसीआई ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में यह प्रतिष्ठित पीआर पुरस्कार प्रदान किया गया। पीआर और संचार पेशेवरों के लिए भारत के सबसे बड़े नेटवर्क, पीआरसीआई - वर्ल्ड द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार उन युवा संचार पेशेवरों को दिया जाता है जो जनसंपर्क के क्षेत्र में असाधारण प्रतिभा, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करते हैं। मो. मुदस्सीर को यह पुरस्कार कंटारा के प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता प्रमोद शेट्टी ने पीआरसीआई के मुख्य संरक्षक और मानद अध्यक्ष एम बी जयराम की उपस्थिति में प्र...