गया, अक्टूबर 9 -- दक्षिण बिहार केन्द्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) का मनोवैज्ञानिक विज्ञान विभाग, छात्र परामर्श और कल्याण केंद्र के सहयोग से विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह मना रहा है। कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह के संरक्षण में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का औपचारिक शुभारंभ फ्लैश मॉब, कर्टेन रेजर और नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रमों के साथ हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ. मंगलेश कुमार मंगलम ने बताया कि हर साल 10 अक्टूबर को विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। डब्ल्यूएचओ ने इस वर्ष के लिए 'सेवाओं तक पहुंच-आपदाओं और आपात स्थितियों में मानसिक स्वास्थ्य को थीम घोषित किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चेतना जायसवाल ने कहा कि कर्टेन रेजर- समुत्थान-2025 राइज अप एंड थ्राइव का मुख्य उद्देश्य इस बात पर जोर देना था कि मानसिक स्वास्थ्य सभी के लिए उपलब्ध होना ...