गया, जुलाई 18 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना की कवायद तेज हो गई है। डीएम ने बिहार के शिक्षा विभाग के सचिव को पत्र लिखा है। पत्र में केंद्रीय विवि परिसर की चिह्नित जमीन पर केंद्रीय विद्यालय की भवन निर्माण की अनुशंसा की गई है। डीएम ने पत्र में कहा है कि सीयूएसबी की भौगोलिक स्थिति वर्तमान में आवागमन और संपर्क की दृष्टि से बेहद उपयुक्त है। केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए पर्याप्त भूमि प्रदान करने के लिए सीयूएसबी ने अपनी स्वीकारोक्ति प्रदान की है। सीयूएसबी परिसर में केंद्रीय विद्यालय के लिए चिह्नित आठ एकड़ जमीन (केवी के मानक के लिए तय से अधिक) का स्थल निरीक्षण एडीएम परितोष कुमार, टिकारी एसडीएम कुंदन प्रवीण, एलआरडीसी और सीओ मयंक शेखर ने किया है। सीयूएसबी ने दी है स्वीकृति विवि के उप कुलसचि...