गया, जुलाई 4 -- दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) में इस शैक्षणिक सत्र में चार विषयों में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी पाठ्यक्रम की शुरुआत करेगी। इनमें जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, लाइफ साइंस, कंप्यूटर साइंस और भूगर्भ विज्ञान शामिल है। इसी अकादमिक सत्र से पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है। पिछले अकादमिक सत्र में विश्वविद्यालय ने 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड बीबीए एलएलबी के साथ 12 नए 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड यूजी-पीजी पाठ्यक्रमों को शुरू किया था। उक्त बातें कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने ''विश्वविद्यालय की वर्तमान उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं'' विषय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिया। एग्रो हरिटेज म्यूजियम की होगी स्थापना सीयूएसबी इसी वर्ष एग्रो-टूरिज्म के तहत एग्रो हरिटेज म्यूज...