जमशेदपुर, जुलाई 15 -- मंगलवार को केंद्रीय विवि झारखंड (सीयूजे) में सत्र 2025-26 के तहत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकन प्रक्रिया (रजिस्ट्रेशन) शुरू कर दी गई। विवि में चार वर्षीय स्नातक (यूजी) के 19 पाठ्यक्रमों की 634 सीटों पर नामांकन होगा। नामांकन प्रक्रिया 26 जुलाई 2025 तक चलेगी। नामांकन के लिए विद्यार्थी को संबंधित विषय में आयोजित सीयूईटी (यूजी) 2025 प्रवेश परीक्षा में प्राप्त स्कोर आधार माना जाएगा। जिनके पास वैध सीयूईटी स्कोर है वही नामांकन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...