जमशेदपुर, मई 31 -- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यहां 12 जून तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे। इस बार जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय में उन छात्राओं को ही नामांकन में प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने सीयूईटी यूजी की परीक्षा दी है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया कि स्नातक में उपलब्ध सीटों पर पहले सीयूईटी यूजी की परीक्षा के आधार पर प्राप्त स्कोर वाली छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। इसके बाद अगर विश्वविद्यालय में सीटें बचती हैं तब बिना सीयूईटी यूजी परीक्षा दिए आवेदन करने वाली छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। विश्वविद्यालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, छात्राओं को चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन के लिए आवेदन करना है। इसके आधार पर 14 जून को प्रथम मेधा सूच...