प्रयागराज, मार्च 22 -- प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के तहत संचालित सेंटर ऑफ फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में शैक्षिक सत्र 2025-26 में बीए फैशन डिजाइन और दो वर्षीय एडवांस डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी में प्रवेश होगा। इस पाठ्यक्रम में कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के स्कोर पर प्रवेश मिलेगा। दाखिले के लिए काउंसिलिंग के वक्त सेंटर के दोनों नए पाठ्यक्रमों का विकल्प विद्यार्थियों को मिलेगा। हालांकि पाठ्यक्रम के संचालन की मंजूरी देर से मिलने के कारण सीयूईटी को भेजे गए पाठ्यक्रम की सूची में इनका नाम नहीं शामिल किया जा सका है। आईपीएस के निदेशक प्रो. एसआई रिजवी ने बताया कि नए सत्र में सेंटर के दोनों नए कोर्सों में दाखिला होगा। इसकी पूरी तैयार कर ली गई है। यदि विद्यार्थी किसी भी पा...