मुजफ्फरपुर, मई 30 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता सीयूईटी में हर केंद्र पर 10 से 15 फीसदी परीक्षार्थी अनुपस्थि रहे। गुरुवार को अलग-अलग विषयों की परीक्षा में अभ्यर्थी शामिल हुए। जिले में पांच ऑनलाइन केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है। तीन जून तक परीक्षा होनी है। अभ्यर्थी एक से लेकर तीन अलग-अलग विषय की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में भगवानपुर, खबड़ा समेत पांच ऑनलाइन केन्द्र पर परीक्षार्थी अपने विषय के अनुसार निर्धारित शिड्यूल पर परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। गुरुवार को अंग्रेजी, भौतिकी समेत अन्य विषय की परीक्षा हुई। परीक्षार्थियों ने कहा कि अंग्रेजी में कंप्रेहेन्सिव से अधिक सवाल पूछे गए थे। सवाल मिलाजुला कर ठीक थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...