नैनीताल, जनवरी 16 -- गरमपानी। बेतालघाट ब्लॉक के सीम गांव में शुक्रवार को आदि फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता ग्राम प्रधान खीम सिंह ने की। शिविर में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। शिविर में मौजूद डॉक्टरों की टीम की ओर से कुल 70 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान रक्तचाप, शुगर, विटामिन की कमी सहित अन्य सामान्य रोगों की जांच की गई। परीक्षण के उपरांत आवश्यकता अनुसार मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श दिया गया तथा निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को नियमित स्वास्थ्य जांच एवं संतुलित जीवन शैली के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। ग्रामीणों ने पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाने की ...