देवरिया, जून 11 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुसैला के समीप सीमेन्ट उतार रहे मजदूर की तबियत मंगलवार की दोपहर में बिगड़ गई। उसके साथ काम कर रहे मजदूर उसे लेकर महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाऊस में रखवा दिया गया। हालांकि देर शाम तक शव का शिनाख्त नही हो सका था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह कसया रोड से कुछ मजदूरों के साथ वह खुखुन्दू थाना क्षेत्र के मुसैला में एक जगह सीमेन्ट उतारने गया था। जहां दोपहर में अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...