रामपुर, मार्च 7 -- नगर पंचायत सिरसी में बीती रात एक बड़ा हादसा हुआ। उत्तराखंड के दड़ियाल टांडा से अलीगढ़ जा रहा सीमेंट से भरा 18-टायर ट्राला ब्रेक फेल होने के कारण बेकाबू होकर मिठाई की दुकान में जा घुसा। दुर्घटना में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दुकान में लाखों का नुकसान हो गया। ट्राला चालक अजीत पुत्र अर्जुन सिंह निवासी ग्राम तमकोली, थाना गवाना, जनपद अलीगढ़, उत्तराखंड से बजरपुट भरकर अलीगढ़ के लिए निकला था। रास्ते में उसने कुछ देर विश्राम किया, लेकिन जब उसने गाड़ी चलाई तो उसे ब्रेक की समस्या महसूस हुई। उसने इस बारे में गाड़ी मालिक अर्जुन यादव को जानकारी दी, लेकिन मालिक ने उसे धीरे-धीरे गाड़ी चलाने की सलाह दी। जैसे ही ट्राला दादा मखदूम साहब की मजार के पास पहुंचा, चालक ने सामने आ रही एक कार को बचाने की कोशिश की। इसी दौरान ट्राला डिवाइ...