हापुड़, अगस्त 5 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सालारपुर के पास स्याना रोड पर मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सीमेंट के कट्टों से भरा एक ट्रक दूसरी ओर से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में हाईटेंशन लाइन के पोल से टकराकर पलट गया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और ट्रक को वहां से निकालने का प्रयास किया। जानकारी के अनुसार ट्रक अलवर से मुरादाबाद की ओर सीमेंट लादकर जा रहा था। मुख्य मार्ग पर टोल टैक्स बचाने के लिए चालक ने पलवाड़ा- स्याना रोड का रास्ता चुना, जो अक्सर भारी वाहनों के लिए जोखिम भरा साबित होता है। स्याना रोड पर सामने से आते वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक असंतुलित हो गया और हाईटेंशन लाइन के पोल से टकरा गया, जिससे तार टूटकर नीचे गिर गए और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटने से सड़क पर लंबा जाम लग गया।...