नोएडा, सितम्बर 1 -- मोदीनगर। कलछीना गांव के समीप सोमवार सुबह कार को बचाने के चक्कर में सीमेंट से भरा ट्रक दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) से नीचे गिर गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक गुलशन को ट्रक से निकाला। मुजफ्फरनगर के गांव पुरबालियान निवासी गुलशन ट्रक चालक हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह करीब पांच बजे वह ट्रक में गाजियाबाद से सीमेंट लेकर मुजफ्फरनगर जा रहा था। जैसे ही वह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थानाक्षेत्र के कलछीना गांव के समीप पहुंचा, तभी कई वाहन एक साथ आ गए। एक कार को बचाने के लिए उसने ट्रक को किनारे किया तो गड्ढा आ गया। गुलशन ने जैसे ही ब्रेक लगाए तो अनियंत्रित ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए डीएमई से नीचे पटल गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान भोजपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। एसीपी मो...