हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए राहत की खबर है। जीएसटी दरों में कमी के बाद सीमेंट सरिया के दामों में गिरावट आने से निर्माण लागत अब पहले से कम हो गई है। इससे मध्यम वर्ग को खासी राहत मिली है। एक हजार वर्ग फीट मकान निर्माण में सीमेंट पर चालीस हजार रुपये व सरिया तीस हजार रुपये की लागत कम हो गई। निर्माण सामग्री सस्ती होने के बाबजूद निर्माण कार्यो की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ गई है। ज्यादत्तर स्थानीय मजदूर इन दिनों धान की कटाई व आलू की बुबाई में व्यस्त है। बाहर से आने वाले श्रमिक अभी त्योहार के बाद वापस नहीं आए हैं। तब तक मकान बनाने वाले लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। - एक हजार वर्ग फीट में छह सौ बोरी सीमेंट निर्माण इकाई से जुडे अधिकारियों की मानें तो एक हजार वर्ग फीट भवन के निर्माण में करीब छह सौ बो...