हाजीपुर, फरवरी 25 -- बिदुपुर। संवाद सूत्र थाना क्षेत्र अंतर्गत राजसन में एक सीमेंट व्यवसाई के घर रविवार की रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें लगभग 1,63,000 नगद एवं 9,50000 लाख का जेवरात की चोरी की कर ली गई। घटना की सूचना पर बिदुपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने स्वयं भी मामले की जांच में जुट गए l इस संबंध में पीड़ित अरुण कुमार ने बताया कि लगभग एक से दो बजे रात के करीब में अज्ञात चोरों द्वारा बेहोश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। जब बच्चे उठे और रो रहे थे, तब उठा तो देखा कि चोरी की घटना घटित हुई है। इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि उनके रूम से 60,000 हजार रुपये एवं उनकी पत्नी के अलमारी से 5 लाख का गहना और लगभग 90,000 हजार रुपये, छोटे भाई के पवन के गोद...