मधेपुरा, नवम्बर 20 -- चौसा, निज संवाददाता। सीबीआई पटना टीम बुधवार की देर शाम चौसा के सीमेंट व्यवसायी मनोज यादव के अरजपुर रोड में छठ घाट के पास रहे प्रतिष्ठान व घर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सीबीआई के अलावा एंट्री करप्शन ब्यूरो सहित निगरानी से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है। सीमेंट व्यवसायी मनोज यादव की प्रतिष्ठान और उसके घर की गयी। छापेमारी से इलाके में हड़कंप मच गय है। छापेमारी के दौरान अधिकारियों द्वारा सीमेंट, छड़, गिट्टी, बालू और टाइल्स मार्बल साहित व्यवसाय से जुड़े रोकड़ पंजी एवं लैपटॉप सहित कई साक्ष्य अपने साथ ले जाने की बात कही जा रही है। लोगों की माने तो व्यवसायी मनोज यादव दस-पन्द्रह साल से सीमेंट, छड़, गिट्टी व बालू तथा टाइल्स मार्बल के कारोबार से जुड़ा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व मध्य रेलवे...