मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर। फकुली चौक से सीमेंट लोड ट्रक लूटने के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को उठाया है। वह मुजफ्फरपुर और वैशाली सीमा इलाके का बताया जाता है। उससे थाना पर रखकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। संदिग्ध का मोबाइल और कॉल डिटेल्स खंगाला जा रहा है। पुलिस को स्प्रे मारकर लूटपाट करनेवाले गिरोह पर भी शक है। पुलिस ने शुक्रवार को सीमेंट लोड ट्रक वैशाली के महुआ से बरामद कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...