खगडि़या, जून 17 -- खगड़िया । नगर संवाददाता परमानंदपुर के निकट सोमवार को एक सीमेंट लदे ट्रैक्टर की ठोकर एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी की पहचान मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव की रहने वाली सबीना कुमारी व पसराहा थाना क्षेत्र के नवटोलिया भिमरी गांव के रहने वाले गौरव कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि दोनों खगड़िया से दवा की खरीदारी कर वापस मानसी प्रखंड के राजाजान जा रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर की ठोकर से दोनों गंभीर रूप से जख्मी हेा गए। जख्मी स्थिति में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...