मुंगेर, फरवरी 25 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की अहले सुबह हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य मार्ग में धपरी मोड़ पोखर के समीप जुगाड गाड़ी से साइड लेने के क्रम में सीमेंट लदा ट्रक सड़क किनारे सुरक्षा घेरा तोड़कर गड्ढे में पलट गया। जिसमें चालक और उपचालक बाल-बाल बच गया। ट्रक चालक सुशील कुमार ने बताया कि बोकारो से 600 बोरी सीमेंट लेकर हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मुख्य सड़क के रास्ते दरभंगा जिला के लक्ष्मीपुर जा रहा था। सोमवार की सुबह धपरी मोड़ पोखर के आगे पहुंचने पर तेज रफ्तार जुगाड़ गाड़ी ट्रक से आगे निकलने का प्रयास करने लगा। जिससे साइड लेने के क्रम में सीमेंट लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लोहे की सुरक्षा घेरा को तोड़ता हुआ गड्ढे में पलट गया। ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसपर लदे 100 से अधिक बोरी सीमेंट गड्ढे में बिखर गयी। दुर्घट...