जमशेदपुर, जून 3 -- जोजोबेड़ा सीमेंट प्लांट न्यूवोको सीमेंट के ठेका कर्मचारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक छोटा गोविंदपुर आशीर्वाद भवन में जेसीपी इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष और यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मजदूरों ने अपनी समस्याएं राकेश्वर पांडे के समक्ष रखी और उसके निदान की गुहार लगाई। सभी की समस्याओं को सुनने के पश्चात राकेश्वर पांडे ने कहा कि मजदूरों की एकता में ही ताकत होती है। आप सभी इसी प्रकार संगठित होकर रहें। आप लोगों की मेहनत और लगन की वजह से ही कंपनी आज इस मुकाम पर पहुंची है। इसलिए सभी को पूरे मनोयोग और लगन के साथ कंपनी के लिए काम करना है। उनकी जो भी समस्याएं हैं, उसको प्रबंधन के समक्ष रखकर बातचीत कर उसका समाधान किया जाएगा। इसका वे विश्व...