बगहा, जुलाई 10 -- बेतिया रेलवे स्टेशन से छावनी जाने वाले मुख्य पथ के किनारे स्थित बैंकर्स कॉलोनी में स्ट्रीट लाइट नहीं है। नगर निगम में बैंकर्स कॉलोनी को शामिल हुए 3 साल हो गए लेकिन आज भी मूलभूत सुविधाओं से यहां के लोग वंचित हैं। यहां दर्जनभर से अधिक सीमेंट-बालू के गोदाम हैं। लोडिंग-अनलोलडिंग के दौरान इन गोदामों से उड़नेवाली धूल से सांस के रोगों का खतरा खतरा बढ़ गया है। इनका कहना है कि सड़क किनारे खुली नाली से हादसे की आशंका रहती है। जलनिकासी नहीं होने के कारण बरसात में यह कॉलोनी टापू बन जाता है। सड़क किनारे ट्रकों को खड़ा कर बालू व गिट्टी अनलोड करने पर सड़क जाम हो जाता है। आए दिन दुर्घटना होती रहती है। इससे यहां के लोगों का जीना दूभर हो गया है। मोहल्ले के रवींद्र कुमार ठाकुर उर्फ रवींद्र शर्मा, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनूप कुमार शर्मा आदि...