नवादा, अगस्त 27 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश ने वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने औद्योगिक, पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से जिले के विकास की संभावनाओं पर विशेष बल दिया। मंगलवार को निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सर्वप्रथम वारिसलीगंज स्थित अदानी ग्रुप सीमेंट फैक्ट्री का दौरा किया। मौके पर प्रोजेक्ट हेड जनार्दन राव गोंगूटला ने उन्हें फैक्ट्री के साइट प्लान, कार्य प्रगति एवं भावी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने निर्माण कार्य में आ रही कठिनाइयों एवं चुनौतियों से भी जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कार्य को तेज गति से आगे बढ़ाने का नि...