अलीगढ़, जून 1 -- सीमेंट फैक्ट्री का भ्रमण कर लेखांकन प्रणाली जानी फोटो.... अलीगढ़, संवाददाता। सीए ब्रांच अलीगढ़ द्वारा औद्योगिक भ्रमण के तहत छात्रों ने वंडर सीमेंट फैक्ट्री का दौरा किया। इस भ्रमण में छात्रों को संयंत्र के सभी मुख्य घटकों की कार्यप्रणाली को समझाया गया। वंडर सीमेंट की मैनेजमेंट टीम के यूनिट हेड अशीष सिंह चंद्रावत, अकाउंट्स हेड सीए शशांक गुप्ता, अकाउंट ऑफिसर शुभम यादव, अकाउंट सुपरवाइजर अभिषेक सिंह और सेफ्टी ऑफिसर रविंद्र पांडे ने फैक्ट्री के संचालन की जानकारी दी। इस दौरान छात्रों को सुरक्षा उपकरण पहनाए गए। उन्हें फैक्ट्री संचालन से संबंधित लेखांकन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा सीमेंट निर्माण की प्रक्रिया और गुणवत्ता नियंत्रण के उपायों पर भी जानकारी दी गई। इस भ्रमण में सीए रोहित कुमार (सचिव), सीए दिवाकर वार्ष्णेय,...