मेरठ, जुलाई 16 -- दौराला। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से की गई नकली सीमेंट की शिकायत पर मंगलवार को तहसील और पीडब्लूडी विभाग की टीम जांच करने दौराला पहुंची। टीम ने जांच कर सीमेंट व्यापारी और मकान मालिक से जानकारी ली। टीम ने रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों को सौंपने की बात कही। नगर पंचायत दौराला की दौलत राम कॉलोनी निवासी बृजेश ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को प्रार्थना पत्र दिया था। बताया था कि 21 मार्च 2024 को अपने मकान का लेंटर डाला था। लेंटर डालने के लिए दौराला के लक्ष्मी प्लाजा मार्केट से सीमेंट खरीदा था। लेंटर डालने के 8 दिन बाद भी सीमेंट सेट नहीं हुआ। एसडीएम सरधना से शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत पर नायब तहसीलदार राहुल सिंह और पीडब्ल्यूडी विभाग से सचिन कुमार मंगलवार को जांच करने पहुंचे। टीम ने मकान मालिक और ट...