जहानाबाद, नवम्बर 6 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के भागीरथ विगहा स्थित एक सीमेंट दुकान के शटर का मिनी गेट को तोड़कर अपराधियों ने बुधवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने तकरीबन 80 हजार नगद और एक रसोई गैस सिलेंडर ले भागा। गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे दुकान संचालक चुन्नू शर्मा की नींद खुली तब उन्हें चोरी की घटना के बारे में जानकारी हुई और इसकी सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी। उन्होंने बताया कि दुकान के ऊपर ही वे लोग परिवार के साथ मकान में रहते हैं। अपराधियों ने शटर का मिनी गेट तोड़ दिया था और दुकान में घुसकर वहां काउंटर में रखे करीब 80 हजार रुपए और ऊपर जाने वाली सीढ़ी के चौताल पर रखे एक रसोई गैस सिलेंडर को ले भागा। दुकान के सामान बिखरे पड़े हुए थे। फोटो- 06 नवम्बर जेहाना- 20 कैप्शन- शहर स्थित भागीरथ विगहा में बु...