रांची, मई 18 -- सिल्ली। सिल्ली स्टेडियम परिसर में सिल्ली-मुरी छड़ सीमेंट व्यवसायियों की बैठक रविवार को चंद्र मोहन महतो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सीमेंट व्यवसायियों के सुगम संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बिंदु पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही समाज में सामाजिक दायित्व निभाने के लिए प्लेटफ़ार्म तैयार कर सीमेंट ट्रेडर्स एसोसिएशन का गठन किया। इसमें राम गोपाल केडिया को अध्यक्ष,सोनू साहू को वरीय उपाध्यक्ष, मुकेश कुशवाहा को उपाध्यक्ष, खिरोद कुशवाहा को सचिव, मदन सिंघानिया को कोषाध्यक्ष और चंद्र मोहन महतो को प्रवक्ता चुने गए। एसोसिएशन के विस्तार के लिए एक जून को एसोसिएशन की अगली बैठक करने का निर्णय लिया गया। मौके पर सिल्ली मुरी के व्यवसायी उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...