प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 13 -- लक्ष्मणपुर। लीलापुर थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर विषई निवासी शेष कुमार सरोज की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि घर के पास ही सई नदी पर पुल का निर्माण हो रहा है। निर्माण के लिए 10 मई को ट्रक से 680 बोरी सीमेंट आई थी। जिसमें से 48 बोरी सीमेंट चोरी हो गई। सीमेंट चोरी होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसकी जानकारी के बाद ग्रामीणों ने सीमेंट चोरी से नाराज होकर प्रदर्शन किया। मामले में गांव के ही व्यक्ति शेष कुमार सरोज ने पुलिस तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने बृजेन्द्र उर्फ विक्कू, सुभाष यादव, मनीष यादव, हर्ष सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...