सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- सहारनपुर। शुक्रवार की रात नवादा रोड स्थित सीमेंट गोदाम का ताला तोड़ बदमाशों ने ट्रैक्टर तोड़ी चोरी कर ली और आरोपी जब उसे बेचने हरियाणा की तरफ जा रहे थे तो पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास ट्रैक्टर ट्राली व हथियार भी बरामद किए गए। कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने मात्र 12 घंटे अंदर बदमाशों को पकड़ लिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि गांव सांवलपुर नवादा निवासी उपेंद्र कुमार ने शनिवार को कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि शुक्रवार की रात नवादा रोड पर स्थित उसकी सीमेंट की दुकान और गोदाम का ताला तोड ट्रैक्टर ट्राली चोरी कर ली गई है। अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस बदमाशों की धर पकड़ में जुट गई और मात्र 12 घंटे के भीतर कोतवाली सदर बाजार की मिशन शक्ति टीम पुलिस को उस समय सफलता हाथ लग...