जहानाबाद, जनवरी 7 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। कड़ौना थाना क्षेत्र के चमन विगहा गांव के समीप संचालित एक सीमेंट गोदाम के पास से एक युवक नीरज कुमार की बाइक की चोरी कर ली गई। उक्त युवक मखदुमपुर के खलकोचक गांव के रहने वाले हैं। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दिया है। बताया गया है कि ऊक्त युवक सीमेंट गोदाम में काम करते हैं। बुधवार को वह अपने काम से गोदाम में गए थे और बाइक खड़ी कर दी थी। काम का निपटारा करने के बाद जब बाहर आए तो देखा कि उनकी गाड़ी गायब है। उन्होंने खोजबीन की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला तब इसकी सूचना उन्होंने कड़ौना थाना की पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...