पीलीभीत, मई 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम चिड़ियादाह निवासी महबूब हसन ने कोर्ट के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि वह नेशनल कांट्रेक्टर एंड सप्लायर फर्म का मालिक है। उसने एक प्रश्नोत्तरी इंडिया मार्ट पर डाली थी। जिसमें सीमेंट की आवश्यकता की विज्ञप्ति अपलोड की थी। इसके बाद उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। खुद को सीतापुर का निवासी बताकर सीमेंट वितरक बताया। उसकी बातों पर विश्वास करके उसने 30 जनवरी को एक लाख 57 हजार रुपये, 31 जनवरी को 50 हजार समेत कुल तीन लाख 20 हजार रुपये आरोपी द्वारा बताए गए सीतापुर यश बैंक के खाते में जमा कर दिए। इसके अलावा पांच लाख रुपये नकद भी दिए। रुपये देने के बाद भी जब उसका सीमेंट नहीं आया तो उसको ठगी का एहसास हुआ। शिकायत उसने सीतापुर पुलिस से भी की थी। सीता...